मोटिवेशन मंत्र

लो पढ़ो के मोटिवेशन मंत्र में हम युवाओ के लिए समय समय पर ऐसे लेख प्रकशित करेंगे जो की युवाओ से लेकर बुजुर्गो सभी के लिए मार्गदर्शन में काम आ सके. मोटिवेशन आज युवाओ के लिए बुस्टर का काम कर रहा हैं. जिसे उचाई पर पानी को पहुंचना हैं तो बुस्टर जरुरी हैं वैसे ही अगर कोई वास्तव में अपने लक्ष्य और मंजिल की उचाई तक पहुंचना चाहता हैं तो मोटिवेशन भी बुस्टर का काम करता हैं.  मोटिवेशन कई प्रकर के होते हैं. अवसाद से ग्रसित से लेकर लक्ष्य के भटकाव तक के लिए मोटिवेशन अपना कार्य करता हैं. लेखक अपने जीवन के अनुभव भी मोटिवेशन मंत्र में बताते हैं.
 वैसे देखा जाये तो मोटिवेशन कोई नया कार्य नहीं हैं अक्सर आपने भगवद गीता या रामायण पथ से लेकर गुरु जी के पाठ तक सभी मोटिवेशन ही हैं.  मोटिवेशन को अलग अलग दिशाओ से देखा जाता हैं.
   डॉक्टर का मरीज को मोटिवेशन अलग होगा, इंजनियर को मोटिवेशन अलग मिलेगा और विद्यार्थी को मोटिवेशन अलग मिलेगा लेकिन सभी का मकसद एक ही हैं लक्ष्य को छूना।
  मोटिवेशन सेमिनारों का भी आयोजन किया जाता हैं. जिसमे आप लाइव मोटिवेशन सेमिनार में भाग ले सकते हैं. जब भी सेमिनार आयोजित किये जायेंगे आपको लो पढ़ो पर सेमिनार की जानकारी मिल जाएगी.


No comments:

Post a Comment

ऊँचा और नीचा

दोस्तो,नमस्कार, आज का विषय हैं,ऊंचा और नीचा। आप और हम सभी सदैव व प्रतिदिन सुनते हैं कि वो ऊंचा हैं वो नीचा हैं। यानी धन दौलत और बंगले व गा...